googleNewsNext

मध्य प्रदेश चुनावः वह सीट जिस पर जब्त हो गई थी बीजेपी उम्मीदवार की जमानत

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 25, 2018 17:23 IST2018-10-25T17:23:32+5:302018-10-25T17:23:32+5:30

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेशविधानसभा चुनाव 2013 में प्रचंड जीत दर्ज की थी। पार्टी ने प्रदेश की 230 सीटों में 165 सीटों पर धुआंधार जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस महज 58 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरे नंबर पर रहने वाली पार्टी बहुजन समाज पार्टी महज चार और तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। लेकिन थांदला सीट बीजेपी की प्रचंड जीत में एक सीट माथे पर धब्बा दे गई थी। जानिए पूरी कहानी-

टॅग्स :विधानसभा चुनावमध्य प्रदेशAssembly Electionsmadhya pardesh