googleNewsNext

क्या राफेल डील की वजह छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा...?

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 25, 2018 03:32 PM2018-10-25T15:32:51+5:302018-10-25T15:32:51+5:30

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह सीबीआई के कामकाज में दखल दे रहे हैं। पार्टी ने यह सवाल भी किया कि क्या सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को इसलिए ‘‘बर्खास्त’’ किया गया क्योंकि वह राफेल घोटाले में ‘‘भ्रष्टाचार की परतों’’ की जांच करना चाह रहे थे।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वर्मा को हटाकर मोदी सरकार ने सीबीआई की आजादी में ‘‘आखिरी कील’’ ठोंक दी है। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘सीबीआई को व्यवस्थित तरीके से खत्म करने और कमजोर करने का काम अब पूरा हो चुका है। कभी प्रतिष्ठित जांच एजेंसी रही, लेकिन अब प्रधानमंत्री सुनिश्चित कर रहे हैं कि सीबीआई की निष्ठा और विश्वसनीयता दफन और खत्म हो जाए।

टॅग्स :सीबीआईराकेश अस्थानाCBIRakesh Asthana