Loksabha Election: मुंबई में सितारों ने डाला वोट, देखें कौन किसके साथ वोट डालने पहुंचा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2019 17:05 IST2019-04-29T17:05:42+5:302019-04-29T17:05:42+5:30
आज चौथे चरण की लोकसभा चुनावों में मुंबई में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. कई सितारे अपनी बेशकीमती वोट डालने के लिए घर से निकले. इन सितारों में रेखा, परेश रावल, रवि किशन, अमिताभ बच्चन और पूरा परिवार,, हेमा मालिनी और उनकी बेटियाँ, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा भी शामिल थी.

















