googleNewsNext

Lokmat News Evening bulletin: रेलवे होटल टेंडर में राबड़ी देवी के निवास पर CBI की रेड से लेकर जाने अब तक की बड़ी ख़बरें

By स्वाति सिंह | Updated: April 10, 2018 17:32 IST2018-04-10T17:32:43+5:302018-04-10T17:32:43+5:30

आलिया भट्ट ने राज़ी का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "वतन के आगे कुछ नहीं...।" मेघना �..

आलिया भट्ट ने राज़ी का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "वतन के आगे कुछ नहीं...।" मेघना गुलजार की 11 मई को रिलीज हो रही फिल्म राज़ी में आलिया भट्ट ने एक कश्मीरी लड़की का किरदार निभाया है जो पाकिस्तानी फौजी अफसर से शादी करके भारत के लिए जासूसी करती है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आलिया की तारीफ के पुल बाँधे जाने लगे हैं। फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसे देशभक्ति और पति में से एक का चुनाव करना है। आलिया के ट्वीट से ही साफ हो जाता है कि उनका चुनाव क्या है।