googleNewsNext

Delhi में Liquor पर 70% Corona Fees खत्म होगी | दिल्ली के सभी बॉर्डर खुले

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 8, 2020 11:25 AM2020-06-08T11:25:06+5:302020-06-08T11:25:06+5:30

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी श्रेणियों की शराब के MRP पर लगाए गए 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' को वापस लेने का फैसला किया है। दिल्ली में अप्रैल में शराब ब्रिकी के साथ केजरीवाल सरकार ने शराब पर 70 प्रतिशत 'विशेष कोरोना शुल्क' लगाया था। दिल्ली सरकार का यह फैसला 10 जून से प्रभावी होगा। विशेष शुल्‍क के हटने के बाद दिल्‍ली में फिर से शराब सस्‍ती मिलने लगेगी। केजरीवाल सरकार ने शराब पर से 70% सेस वापस लेने का फैसला करने के साथ ही VAT बढ़ाने का ऐलान भी कर दिया. अब शराब पर 5% अतिरिक्‍त VAT वसूला जाएगा. अभी 20% वैट होता है, इसे बढ़ाकर 25% किया जाएगा.,बता दें कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश के खजाने पर प्रतिकूल असर पड़ा था.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India