googleNewsNext

भारत में थम नहीं रहा Coronavirus का कहर, बीते 24 घंटे में आए करीब 10 हजार मामले

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: June 8, 2020 12:50 PM2020-06-08T12:50:42+5:302020-06-08T12:50:42+5:30

देश में सोमवार को लगातार छठे दिन भी एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आने का सिलसिला जारी रहा। सोमवार को 9,983 नये मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या 256611 पर पहुंच गई है वहीं मृतक संख्या 7135 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में रविवार सुबह से लेकर पिछले 24 घंटों में 206 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब भी 125381 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुल 124094 लोग बीमारी से स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

टॅग्स :सीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरसCOVID-19 IndiaCoronavirus