googleNewsNext

Kerala Plane Crash Update: कोरझिकोड एयरपोर्ट रनवे को लेकर 9 साल पहले दी गई थी चेतावनी, अब तक 18 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 9, 2020 12:37 IST2020-08-09T12:37:07+5:302020-08-09T12:37:07+5:30

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर 7 अगस्त की रात को हुए विमान हादसे को लेकर अब एक और खुलासा सामने आया है। विमान हादसे की वजह एयरपोर्ट के रनवे को माना जा रहा है, जिसे लेकर आज से 9 साल पहले चेतावनी जारी की गयी थी। बता दें कि रनवे-10 पर बारिश में उतरते विमान की दिशा में बहती हवा की स्थिति खतरनाक साबित हो सकती है। यह चेतावनी नागर विमानन सुरक्षा सलाहकार समिति (सीएएसएसी) ने नौ वर्ष पहले दी थी। इसके बावजूद हवाईअड्डे को सुरक्षित घोषित कर विमानों का परिचालन जारी रखा गया। नतीजन शुक्रवार की रात को इस हादसे में पायलट समेत 18 लोगों की जान चली गयी। समिति में परिचालन समूह के तत्कालीन सदस्य रहे कैप्टन मोहन रंगनाथन ने जून 2011 में तत्कालीन नागर विमानन सचिव नसीम जैदी को पत्र लिखकर इस हवाई पट्टी को लेकर अपनी चिंता जताई थी। #KeralPlaneCrash#AirportRunwayKozhikode#MohanRanganathan

टॅग्स :केरलविमान दुर्घटनाKeralaPlane Crash