googleNewsNext

Jammu Kashmir: हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल, मेजर समेत 5 जांबाज, दिखाया अद्भुत शौर्य

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 3, 2020 13:31 IST2020-05-03T13:31:30+5:302020-05-03T13:31:30+5:30

जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा से 3 मई की सुबह दिल दहला देने वाली खबर आई है। भारतीय सुरक्षा बलों के पांच जांबाज देश की सेवा में कुर्बान हो गए। इनमें इंडियन ऑर्मी के दो तेज तर्रार ऑफिसर भी शामिल थे। इन पांचों ने अपनी आखिरी सांस तक हार नहीं मानी और अद्भूत शौर्य का प्रदर्शन किया। इन्होंने आतंकियों के चंगुल से नागरिकों को तो छुड़ा लिया लेकिन खुद कुर्बान हो गए।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरभारतीय सेनाjammu kashmirIndian army