भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक pandit jasraj का अमेरिका में निधन, PM Modi ने जताया दुख
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2020 20:15 IST2020-08-17T20:15:09+5:302020-08-17T20:15:09+5:30
भारतीय शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज का निधन हो गया है। वो 90 साल के थे। पंडित जसराज ने संगीत की दुनियां में 80 साल से ज्यादा बिताए और उन्हें कई प्रमुख पुरस्कारों से सम्मानित भी गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक सोमवार को हार्ट अटैक की वजह से उनका अमेरिका में निधन हुआ। #PanditJasraj#PanditJasrajDied#JasrajPassesaway

















