googleNewsNext

लैब से कोरोनावायरस 'लीक थ्योरी' पर वुहान लैब की सफाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2020 19:39 IST2020-04-19T19:39:15+5:302020-04-19T19:39:15+5:30

इन दिनों कोरोना वायरस के बारे में खबरें पढ़ रहा हर आदमी चीन के एक वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के बारे में जरूर जान गया है. चीन की ये लैब विवाद के केंद्र में है. चीन की पहली बायोसेफ्टी-लेवल -4 की ये लैब COVID-19 के प्रकोप शुरू होने के बाद से संदेह और कॉन्सिपिरेसी थ्योरी के केंद्र में है. 

चीनी सरकारी मीडिया संस्थान सीजीटीएन के पत्रकार फेंग यिली को दिए एक इटरव्यू में वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी में रिसर्चर और चाइनीज अकेडमी ऑफ साइंस की वुहान ब्रांच के डायरेक्टर युआन झिमिंग ने इन आरोपों को नकार दिया. जब उनसे पूछा गया कि वुहान लैब में इस वक्त कितनी टीमें और रिसर्चर इमरजेंसी साइंटिफिक रिसर्च में लगे हैं और उनका क्या हाल है और क्या उनमें से कोई कोरोनावायरस से संक्रमित है. इसके जवाब में युआन झिमिंग कहते हैं कि हमारे छात्रों, सेवानिवृत्त या हमारे स्टाफ में से कोई भी संक्रमित नहीं हुआ है.

टॅग्स :वुहानकोरोना वायरसचीनशी जिनपिंगकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सडोनाल्ड ट्रम्पWuhanCoronavirusChinaxi jinpingCoronavirus HotspotsDonald Trump