दिल्ली के COVID-19 समर्पित Cygnus Orthocare Hospital में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियाँ मौके पर मौजूद
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 23, 2020 23:45 IST2020-05-23T23:45:32+5:302020-05-23T23:45:32+5:30
दिल्ली के हौज खास में सिगनस ऑर्थोकेयर अस्पताल में तीसरी मंजिल पर आग लगने की खबर मिल रही है। दमकल की आठ गाड़ियों ने आग बुझा दी है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, बचाव दल ने अस्पताल में भर्ती सात मरीजों को भी सकुशल बाहर निकालने में सफलता पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सात मरीजों को निकाल लिया गया है। इस अस्पताल में कोविड मरीजों का भी इलाज होता है। दिल्ली के फायर सर्विस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि हॉज खास इलाके में सिगनस ऑर्थोकेयर अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही 8 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। सात मरीजों को सकुशल बाहर निकाला गया है। यह कोविड-19 समर्पित अस्पताल था।

















