Delhi Encounter: महिला Sub-Inspector Priyanka के जांबाजी की कहानी कर देगी दंग
By गुणातीत ओझा | Published: March 25, 2021 06:22 PM2021-03-25T18:22:27+5:302021-03-25T18:23:15+5:30
दिल्ली की 'लेडी सिंघम'
गोली लगने के बाद भी बदमाशों पर पड़ी भारी
Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने कई मामलों में वांछित गैंगस्टर और उसके साथी को दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके स्थित भैरो मार्ग से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। इनमें से एक बदमाश रोहित चौधरी तो दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर प्रियंका की गोली से घायल हुआ है, जिस पर 4 लाख रुपये का इनाम था। एनकाउंटर की कमान एसीपी पंकज और प्रियंका के हाथ में थी। दिल्ली पुलिस एनकाउंटर के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ जब एनकाउंटर में महिला सब इंस्पेक्टर ने किसी इतने बड़े इनामी बदमाश को पकड़ा है। एसआइ प्रियंका दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में लंबे समय से कार्यरत हैं। रोहित चौधरी पर चार लाख रुपये का ईनाम था, उसके साथी प्रवीण उर्फ टीटू पर दो लाख रुपये का ईनाम था। देश की राजधानी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच के इस एनकाउंटर की चारों ओर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिय पर क्राइम ब्रांच की महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका वायरल हो गई हैं। प्रियंका की हर जगह तारीफ हो रही है।