googleNewsNext

Antilia Case: Sachin Vaze ने ही Mukesh Ambani को लिखी थी धमकी भरी चिठ्ठी, NIA जांच में खुलासा

By गुणातीत ओझा | Published: March 25, 2021 03:48 PM2021-03-25T15:48:15+5:302021-03-25T15:49:38+5:30

Antilia bomb scare Secrets of threatening letter revealed Sachin Vaje confess: दुनिया की बेहतरीन पुलिस में गिनी जाने वाली मुंबई पुलिस की साख पर दाग लगाने वाले सचिन वाझे के काले कारनामों से धीरे-धीरे रोज पर्दा उठ रहा है। सचिन वाझे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सचिन वाझे की कुंडली खंगाल रही NIA के सूत्रों के हवाले से आज चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो कार और उसमें मिली धमकी भरी चिट्ठी को सचिन वाझे ने ही तैयार किया था। NIA सूत्रों के मुताबिक, एंटीलिया के नजदीक पार्क की गई स्कॉर्पियो कार में मिली चिट्ठी को मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे ने ही रखा था।

टॅग्स :सचिन वाझेपरमबीर सिंहमुंबई पुलिसमहाराष्ट्रअनिल देशमुखमुकेश अंबानीSachin VazeParam Bir SinghMumbai policeMaharashtraAnil Deshmukhmukesh ambani