लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस और सामाजिक दूरी वाले गोल घेरे की कहानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2020 8:57 PM

Open in App
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से अब तक देश में कोरानवायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 519 तक पहुंच गयी है और 9 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. संभव है जब तक ये वीडियो आप देखे ये आंकड़ा बढ़ जाए.  इस समय देश भर घातक कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर तरफ सामाजिक दूरी यानि सोशल डिसटेसिंग की बात हो रही है. अब शायद यही आखिरी उपाय बचा हैं. कोरोना की कमर तोड़ने  के मकसद से महाराष्ट्र में जमीन पर रेखाएं बनाई जा रही हैं. ऐसा चीन के एक मॉल की तर्ज पर किया जा रहा है जहां पर मैनेजमेंट ने सामाजिक दूरी बनाने के लिए गोल घेरे बनाए गये हैं. जहां से ये बीमारी निकली बताई जा रही है वहीं चीन के वुहान शहर में 23 जनवरी से इस उपाय को आजमाया गया था और इसके बाद धीरे-धीरे चीन के दूसरे राज्यों में भी इसका चलन बढ़ा. अब भारत में जरूरी सामान और फल तथा सब्जियों की खरीद के लिए घरों से निकल रहे लोगों के लिए यह एक कारगर उपाय साबित हो रहा है. देश भर से इस गोल घेरे या लक्ष्मण रेखा वाली सोशल डिस्टेंसिंग की तस्वीरें आनी शुरू हो गयी है.   #socialdistancing #PMNarendraModi #COVID19महाराष्ट्र के ही कोल्हापुर ज़िले के पुलाची शिरोली गांव ने मंगलवार शाम से ही सामाजिक दूरी का यह कदम उठाना शुरू कर दिया है.  पुलाची शिरोली गांव के रंजीत चौगुले ने बताया कि पहले जब उन्होंने चीन की तस्वीर देखी तो उन्हें यह अजीब लगा लेकिन बाद में अहसास हुआ कि यह एक उपयोगी विचार है. उन्होंने स्थानीय दुकानदारों को यह दिखाया जिन्होंने इस विचार को अपनाने का फैसला किया. पुलिस वाले भी कहते हैं कि पहले तो उन्हें पता नहीं था कि लोग इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे लेकिन लगता है कि यह विचार अब काम आ रहा हैं. अब सामान खरीदने के दौरान लोग घबराते नहीं है. सरकार ने इस विचार को पूरे राज्य में लागू करना शुरू कर दिया है और सामाजिक दूरी के इस उपाय की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.   देश में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में हैं#socialdistancing  #COVID19.मुबंई के अंधेरी में लोग राशन की दुकानों के बाहर इन गोल घेरों में खड़े होकर इसका पालन कर रहे हैं. दिल्ली के बंगाली मार्केट में देश भर में 21 दिनों तक चलने वाले लॉकडाउन के बीच दवाई खरीदने के लिए लोग गोल घेरों में तो नहीं खड़े थे लेकिन इस दौरान आपस में दूरी का ख्याल रखते दिखे. वहीं लखनऊ में सब्जी-फल की दुकानों पर खड़े लोग पुलिस के पहरे में गोल घेरे में खड़े दिखाई दिए.  आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में बोबिली सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग करकरार रखने के लिए लाइनें खींची गयी हैं जहां लोग खड़े होकर खरीददारी कर रहे हैं.  #CoronavirusLockdown #21daylockdownये तो हो गयी गोल घेरे की बात और तस्वीरें, अब बात इस सोशल डिस्टेंसिंग के फायदे की . 23 मार्च को देश के प्रमुख स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान आईसीएमआर के अनुसार सामाजिक दूरी सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के सुझाव का कड़ाई से पालन करने से कोरोना वायरस महामारी के कुल संभावित मामलों की संख्या 62 प्रतिशत तक कम हो जाएगी.  कोविड-19 के प्रसार की शुरूआती समझ के आधार पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर ने जो गणितीय मॉडल तैयार किया है, उसके मुताबिक कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षणों वाले यात्रियों की प्रवेश के समय स्क्रीनिंग से अन्य लोगों में वायरस के संक्रमण को एक से तीन सप्ताह तक टाला जा सकता है. आईसीएमआर ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के लक्षणों वाले और संदिग्ध मामलों वाले लोगों के घरों में एकांत में रहने जैसे सामाजिक दूरी बनाने के उपायों का कड़ाई से पालन करने से कुल संभावित मामलों की संख्या में 62 प्रतिशत की और सर्वाधिक मामलों की संख्या में 89 प्रतिशत की कमी आएगी और इस तरह से ग्राफ समतल हो जाएगा तथा रोकथाम के अधिक अवसर मिल सकेंगे. तो आपसे लोकमत न्यूज़ अनुरोध करता है कि इस लक्ष्मण रेखा को ना लांघे इमरजेंसी में ही घर से बाहर निकलें . सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे. ये वीडियो आपको पसंद आया हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और ऐसे ही वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल लोकमत न्यूज को सबस्क्राइब कर लें. 
टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनमहाराष्ट्र में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCoWIN सर्टिफिकेट से हटाई गई पीएम मोदी की तस्वीर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कारण

विश्वChina Covid-19: विरोध प्रदर्शन का असर, प्रयोगशाला में लौटे वैज्ञानिक झांग योंगझेन, चीन कैसे कोविड-19 वायरस से जुड़ी जानकारियों को नियंत्रित कर रहा!

स्वास्थ्यकोविड-19 वैक्सीन के साइड इफेक्ट पर बोली एस्ट्राजेनेका- "हमारी सहानुभूति उन लोगों के प्रति है..."

विश्वChina Covid-19: धरना पर चीनी वैज्ञानिक झांग योंगझेन, आखिर कोविड वायरस से क्या है संबंध, जानें सबकुछ

स्वास्थ्यविशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगली महामारी कभी भी आ सकती है, रिपोर्ट का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: बिहार के अररिया में चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव को पीठ में हुआ भयंकर दर्द, पुलिस ने राजद नेता को कार तक पहुंचाया

भारतRae Bareli Lok Sabha seat: राहुल गांधी और भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह हैं 'करोड़पति', जानें दोनों उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा

भारतयौन संबंध विवाह के दायरे में हो, अगर दो वयस्क वैवाहिक स्थिति की परवाह किए बिना सहमति से सेक्स बनाते हैं तो कोई गलत बात नहीं, दिल्ली उच्च न्यायालय का फैसला

भारतRavi Kishan On Rahul Gandhi: 'हमारी दीदी स्मृति ईरानी से लड़ते तो मजा आता', राहुल गांधी पर रवि किशन का तंज

भारतCBSE Results 2024: हो जाएं तैयार, 10-12वीं परीक्षा परिणाम 20 मई के बाद घोषित होंगे, सीबीएसई ने दी जानकारी