China Covid-19: धरना पर चीनी वैज्ञानिक झांग योंगझेन, आखिर कोविड वायरस से क्या है संबंध, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 30, 2024 01:33 PM2024-04-30T13:33:49+5:302024-04-30T13:34:59+5:30

China Covid-19: चीन की सरकार किस तरह वैज्ञानिकों पर लगातार दबाव बना रही है और नियंत्रण रख रही है।

China Covid-19 Chinese scientist who published first sequence of Covid virus staged protest after being thrown out lab | China Covid-19: धरना पर चीनी वैज्ञानिक झांग योंगझेन, आखिर कोविड वायरस से क्या है संबंध, जानें सबकुछ

सांकेतिक फोटो

Highlightsमहामारी के प्रकोप से निपटने के उसके तरीके की समीक्षा नहीं हो सके।चीनी सोशल मीडिया मंच ‘वीबो’ पर यह पोस्ट लिखा था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया।साथी ने सोमवार को ‘एपी’ से बातचीत में प्रदर्शन किए जाने की पुष्टि की थी।

China Covid-19: चीन में कोविड-19 के वायरस का अनुक्रम प्रकाशित करने वाले प्रथम वैज्ञानिक को अपनी प्रयोगशाला से बाहर निकाले जाने के बाद धरने पर बैठना पड़ा है। विषाणु विज्ञानी झांग योंगझेन ने सोमवार को एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा कि उन्हें तथा उनकी टीम को अचानक पता चला कि उन्हें उनकी प्रयोगशाला से बाहर निकाला जा रहा है। झांग ने सबसे पहले जनवरी 2020 की शुरुआत में कोविड-19 के वायरस का अनुक्रम प्रकाशित किया था। यह कदम दिखाता है कि चीन की सरकार किस तरह वैज्ञानिकों पर लगातार दबाव बना रही है और नियंत्रण रख रही है।

ताकि कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से निपटने के उसके तरीके की समीक्षा नहीं हो सके। झांग ने चीनी सोशल मीडिया मंच ‘वीबो’ पर यह पोस्ट लिखा था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया। झांग प्रयोगशाला से निकाले जाने के बाद विरोध स्वरूप उसके बाहर बैठ गए हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वह बारिश के बावजूद बैठे हुए हैं।

उनसे जब मंगलवार को फोन के जरिये संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके लिए फोन पर बातचीत करना ‘असुविधाजनक’ है, लेकिन उनके एक साथी ने सोमवार को ‘एपी’ से बातचीत में प्रदर्शन किए जाने की पुष्टि की थी।

Web Title: China Covid-19 Chinese scientist who published first sequence of Covid virus staged protest after being thrown out lab

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे