भारत में बढ़ते कोरोना प्रकोप के बीच लोगों के जहन में ये सवाल जरूर उठता है कि आखिर कब तक आएगी कोरोना की वैक्सीन और कब पाएंगे इस महामारी से निजात। हालांकि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं, यहां तक अमेरिका, इजरायल, ब्रिटेन समेत कई ऐसे देशों में तो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी भी मिल गई है। वहीं देश की बात की जाए तो कोरोना वैक्सीन का इंताजर अब जल्द खत्म होने वाला है, इसके संकेत खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने दी है। समाचार एजेंसी एएनआई को हर्षवर्धन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि भारत में जनवरी में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू किया जा सकता है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने क्या-क्या कहा और कोरोना वैक्सीन पर क्या है ताजा अपडेट्स हम इस वीडियो के जरिए आपको बताएंगे लेकिन सबसे पहले आप हमारे चैनल लोकमत हिंदी को जरूर सब्सक्राइब कर लीजिए..