दिल्ली: चांदनी चौक में भागीरथ पैलेस मार्केट में लगी आग से रात भर जूझते रहे दमकलकर्मी, इमारत के ज्यादातर हिस्से क्षतिग्रस्त

By विनीत कुमार | Published: November 25, 2022 07:35 AM2022-11-25T07:35:40+5:302022-11-25T07:44:51+5:30

दिल्ली के चांदनी चौक में कल रात लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी रात भर प्रयास में जुटे रहे। हालांकि सुबह तक इस पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका था।

Delhi: Chandini Chowk fire major part of bhagirath palace market building damaged | दिल्ली: चांदनी चौक में भागीरथ पैलेस मार्केट में लगी आग से रात भर जूझते रहे दमकलकर्मी, इमारत के ज्यादातर हिस्से क्षतिग्रस्त

दिल्ली के चांदनी चौक में भीषण आग (फोटो- एएनआई)

Highlightsदिल्ली के चांदनी चौक में भागीरथ पैलेस मार्केट में गुरुवार रात लगी थी आग।दमकल विभाग को आग की सूचना गुरुवार रात 9,19 बजे मिली, इसके बाद इसे बुझाने की कोशिश शुरू हुई।किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, संकरी गली होने की वजह से पेश आ रही थी परेशानी।

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में भागीरथ पैलेस मार्केट में कल रात लगी आग से दमकलकर्मी शुक्रवार सुबह तक जूझते रहे। पूरी रात के मशक्कत के बावजूद आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका था। हालांकि दिल्ली फायर सर्विस डायरेक्टर अतुल गर्ग ने भरोसा जताया कि कुछ देर में स्थिति नियंत्रण में होगी। उन्होंने साथ ही कहा कि इमारत का ज्यादातर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार शुक्रवार तड़के उन्होंने कहा, 'अभी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मौके पर दमकल की 40 गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर सुबह तक काबू पा लिया जाएगा। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इमारत का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।'

दमकल विभाग को रात करीब 9.19 में आग की सूचना मिली थी। इसके बाद शुरू में 18 फायर टेंडर्स को मौके पर भेजा गया था। बाद में इसकी संख्या और बढ़ाई गई। भागीरथ पैलेस के इलेक्ट्रोनिक मार्केट में आग लगी है। रास्ता संकरा होने की वजह से दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दमकल विभाग ने बताया कि आग को बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। 

धीरे-धीरे गिर रही है बिल्डिंग

घटना स्थल का दौरा करने वाले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि चांदनी चौक में जिस इमारत में आग लगी है, वह धीरे-धीरे गिर रही है। दो मंजिलें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने रात को बताया था कि दमकल की गाड़ियां और पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

फिलहाल आग लगने की वजहों की पता नहीं चल सका है। चंदनी चौक बेहद घना इलाका है। ऐसे में दमकलकर्मियों
की कोशिश है कि आग और न फैले और आसपास की इमारतों को इससे नुकसान नहीं हो।

Web Title: Delhi: Chandini Chowk fire major part of bhagirath palace market building damaged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे