googleNewsNext

Coronavirus: Lockdown पर सरकार का नया Plan | क्या 15 अप्रैल के बाद चलेंगी Train, Metro और Flight?

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 10, 2020 11:44 AM2020-04-10T11:44:43+5:302020-04-10T11:44:43+5:30

जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीच केंद्र सरकार इस बात को लेकर असमंजस में है कि 15 अप्रैल के बाद किस तरह लॉकडाउन को जारी रखे। सरकार कुछ क्षेत्रों में गतिविधियां चालू करने के लिए किस तरह अनुमति दे. सरकार अत्यधिक जोखिम वाले इलाकों और हॉटस्पाट बन गए क्षेत्रों को सील करने के साथ ही लॉकडाउन वाले देश के अन्य हिस्सों को 15 अप्रैल के बाद खोलने पर विचार कर रही है.

केन्द्र सरकार ने इसके लिए 11 टास्क फोर्स का गठन किया है जो विभिन्न परिदृश्यों पर विचार कर रहे हैं। इसे राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले मंत्रियों के समूह के समक्ष रखा गया है. सरकार के एजेंडे के शीर्ष पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को खोलना है क्योंकि नई फसल 14 अप्रैल से कटाई के मौसम के साथ मंडियों में आ जाएगी. सब्जियों और फलों के बाजार खुद अपने सभी उत्पादों की खपत नहीं कर सकते हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India