Chhattisgarh election: PM Modi ने कहा Congress करती है अर्बन माओवादियों का बचाव
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 9, 2018 19:42 IST2018-11-09T19:42:23+5:302018-11-09T19:42:23+5:30
पीएम नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ जगदलपुर में 11 नवम्बर को विशाल जनसभा को संबोधित किया है। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मंच पर पीएम मोदी के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने जगदलपुर में बस्तर की स्थानीय भाषा में अपना संबोधन शुरू किया। कहा- मां दंतेश्वरी से प्रार्थना करता हूं कि वह छत्तीसगढ़ के लोगों का भला करें। पीएम मोदी ने कहा, जिन बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए, राक्षसी मनोवृत्ति के लोग उनके हाथ में बन्दूक पकड़ा देते हैं। अर्बन माओवादी लोग खुद ऐश की जिन्दगी जीते हैं और आदिवासी बच्चों की जिन्दगी तबाह करते हैं और कांग्रेस के लोग ऐसे अर्बन माओवादी लोगों को बचाने के लिए मैदान में उतर आते हैं।

















