घायल पिता को गुरूग्राम से 1200 किमी दूर दरभंगा पहुंचाने वाली ज्योति को मिल रहे ऑफर की शर्मानाक कहानी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2020 18:04 IST2020-05-23T18:03:26+5:302020-05-23T18:04:04+5:30
सरकारी बेहयाई का सबसे ताज़ातरीन उदाहरण है साइकिल से दरभंगा पहुंची ज्योति कुमारी को मिल रहे ऑफर. ज्योति लॉकडाउन में गुरूग्राम से दरभंगा तक अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 किलोमीटर दूर अपने घर तक ले कर आयी है. 7 दिन तक ज्योति साइकिल पर अपने पिता को लेकर चलती रही लेकिन मीडिया की नज़रों में आने के बाद ज्योति मजबूर से मशहूर हो गयी है. अब ज्योति की शोहरत में अपना हिस्सा खोजने की होड़ लगनी शुरू हो गयी है. ज्योति को साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से ट्रायल के ऑफर मिल रहे हैं और ऑफर से ज्योति भी खुश है.

















