googleNewsNext

TRP Scam के बीच BARC ने 12 हफ्तों के लिए TV News Channels की TRP सस्पेंड की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2020 15:11 IST2020-10-15T15:11:37+5:302020-10-15T15:11:37+5:30

टीआरपी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी BARC ने एक कड़ा फैसला किया है। अगले 12 हफ्ते यानी करीब 3 महीने तक फिलहाल न्यूज़ चैनलों की टीआरपी पर ब्रेक लग गया है। बार्क ही टीवी रेटिंग्स जारी करने वाली संस्था है और वो अगले 12 हफ्ते की रेटिंग्स जारी नहीं करेगी। फिलहाल टीआरपी में गड़बड़ी का मामला अदालत में है। बार्क का कहना है कि वो टीआरपी के मौजूदा सिस्टम की समीक्षा करेगी और उसमें सुधार करेगी। इस काम में 8-12 हफ्तों का समय लग सकता है। तब तक चैनलों की रेटिंग नहीं जारी की जाएगी। नैशनल ब्रॉडकास्‍टर्स एसोसिएशन ने भी इस कदम का स्‍वागत किया है।

टॅग्स :अर्नब गोस्वामीArnab Goswami