googleNewsNext

कल सुबह 9 बजे पीएम मोदी के वीडियो संदेश के लिए रहिए तैयार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 2, 2020 09:36 PM2020-04-02T21:36:17+5:302020-04-02T21:36:17+5:30

14 अप्रैल तक देश में जारी लॉकडाउन के बीच पीएम मोदी कल फिर देशवासियों से मुखातिब होंगेपीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कहा कि कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगाहालांकि प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में साफ नहीं किया कि उनका वीडियो संदेश किस मुद्दे पर होगा.ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पीएम कोरोनावायरस संकट और लॉकडाउन पर बात करेंगेपीएम मोदी ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 पर बात कीकोरोनावायरस फैलने के बाद पीएम दो बार देश को और एक बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को संबोधित कर चुके हैं.19 मार्च को पीएम ने 22 मार्च के दिन सुबह 7 से रात 9 बजे तक 14 घंटे के जनता कर्फ्यू का एलान किया थाजनता कर्फ्यू के बाद पीएम ने 23 मार्च को 21 दिनों के देशव्यापी कंप्लीट लॉकडाउन का एलान किया थादेश में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या 50 हो गई है जबकि इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1965 हो गया है

 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदीकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोनाCoronavirus LockdownNarendra ModiCoronavirusCoronavirus in DelhiCoronavirus in MaharashtraCoronavirus in Uttar Pradesh