googleNewsNext

Coronavirus: Indore में जांच करने गई Health Team पर उपद्रवियों ने पथराव कर खदेड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 2, 2020 03:22 PM2020-04-02T15:22:03+5:302020-04-02T15:22:03+5:30

इंदौर में जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। टीम किसी तरह जान बचाकर भागी लेकिन लोगों ने काफी दूर तक पीछा किया। इलाके में एक संक्रमित की मौत के बाद यहां लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ तहसीलदार और पुलिसकर्मी भी थे। स्वास्थ्य कर्मी जैसे ही गली में पहुंचे और संदिग्ध के बारे में पूछताछ करने लगे। तभी मास्क लगाकर कुछ उपद्रवी आए और पत्थरबाजी करते हुए खदेड़ लिया। आनन-फानन में टीम गाड़ियों में सवार होकर सीधा पुलिस स्टेशन पहुंची। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले तेलंगाना में भी स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की बात सामने आई थी। पीएम मोदी ने कोरोना कमांडोज से दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसइंदौरCoronavirusIndore