googleNewsNext

गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह NIA के सामने उगलेगा सारे राज़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 16, 2020 11:13 AM2020-01-16T11:13:43+5:302020-01-16T11:14:42+5:30

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर से बाहर निकलने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार डीएसपी दविन्दर सिंह को बहादुरी के लिए दिया गया शेर-ए-कश्मीर पुलिस पदक  ‘‘वापस’’ ले लिया। सरकारी आदेश के अनुसार, निलंबित डीएसपी दविंदर का कदम विश्वासघात के बराबर है और उससे जम्मू कश्मीर पुलिस की छवि खराब हुई है। आदेश के अनुसार, दविंदर सिंह को 2018 मे पुलिस पदक दिया गया था।

साथ ही डीएसपी को बर्खास्त करने की सिफारिश कर दी गयी है..जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किए गए डीएसपी दविंदर सिंह को बर्खास्त करने और यह मामला एनआईए को सौंपने की सिफारिश की गयी है।

 पुलिस ने शनिवार को दविंदर सिंह को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम ज़िले के मीर बाज़ार में हिज़बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों नवीद बाबा और अल्ताफ के साथ गिरफ्तार किया था। इसके अलावा एक वकील भी उनके साथ था जो आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहा था। डीजीपी ने कहा कि हमने पहले ही मामले को एनआईए को सौंपने की सिफारिश की है क्योंकि इससे जुड़ी बातें सामने आ पाएंगी। पुलिस दविंदर सिंह की संपत्तियों को जब्त करने की भी तैयारी कर रही है इस सवाल पर डीजीपी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और कानून के अनुसार जो भी जरूरी होगा, वह किया जाएगा। 

बता दें कि डीजीपी ने साफ किया कि दविंदर सिंह को गृह मंत्रालय द्वारा किसी वीरता पदक से सम्मानित नहीं किया गया था। उन्हें पुलवामा जिले में 2017 में आतंकवादियों के एक आत्मघाती हमले का मुकाबला करने में उनकी भागीदारी के लिए 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य द्वारा वीरता पदक प्रदान किया गया था।

 

टॅग्स :जम्मू कश्मीरक्राइम न्यूज हिंदीभारतीय संसदjammu kashmircrime news hindiParliament of India