Kanpur Road Accident।यूपी के कानपुर में रविवार रात सनसनीखेज सड़क हादसे में. एक इलेक्ट्रिक बस 17 वाहनों को टक्कर मारती हुई डंपर से जा टकराई. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर है. कानपुर के टाटमिल चौराहे के पास एक तेज रफ्तार बस ने कई राहगीरों को रौंद दिया.