googleNewsNext

5 Rafale Fighter Plane: अब आंख नहीं दिखा पाएंगे China-Pakistan, Ambala Airbase पर होगी तैनाती

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 28, 2020 11:35 AM2020-07-28T11:35:37+5:302020-07-28T13:33:36+5:30

भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के लिए राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप सोमवार को फ्रांस से भारत के लिए रवाना हो गई. अधिकारियों ने बताया कि फ्रांस के बंदरगाह शहर बोर्डेऑस्क में वायुसेना अड्डे से रवाना हुए यह विमान लगभग 7 हजार किलोमीटर का सफर तय कर 29 जुलाई को अंबाला वायुसेना अड्डे पर पहुंचेंगे. इस दौरान इन्हें लेकर आ रहे भारतीय पायलट इनमें हवा में ही ईंधन भरेंगे. अपने लंबे सफर के दौरान ये विमान केवल संयुक्त अरब अमीरात के अल डाफरा एयरबेस पर उतरेंगे. अल डाफरा एयरबेस की जिम्मेदारी फ्रांस एयरफोर्स के पास है. यहां इन विमानों की जांच की जाएगी.

टॅग्स :राफेल सौदाराफेल फाइटर जेटRafale DealRafale Fighter Jets