googleNewsNext

Palash पौधे के फायदे: मोतियाबिंद, गठिया जैसी बीमारियों में सहायक है पलाश का पौधा, ऐसे करें इस्तेमाल!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2021 19:21 IST2021-07-19T19:21:03+5:302021-07-19T19:21:14+5:30

 

धरती पर ऐसे कई हजारों पेड़-पौधे हैं जिनका इस्तेमाल विभिन्न बीमारियों की दवाएं बनाने और आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता है। ऐसा ही एक पौधा है 'पलाश' है, जो आपको कहीं भी मिल सकता है। पलाश का वृक्ष मैदानों और जंगलों में नहीं बल्कि ऊंची पहाड़ियों की चोटियों पर मिल सकता है। यह तीन रूपों में पाया जाता है-वृक्ष रूप में, क्षुप रूप में और लता रूप में।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सhealth tips