googleNewsNext

डिप्रेशन, हार्ट डिजीज, मेंटल डिसऑर्डर से बचने के लिए खायें ओमेगा 3 फैटी एसिड

By उस्मान | Updated: May 29, 2018 17:54 IST2018-05-29T17:54:09+5:302018-05-29T17:54:09+5:30

ओमेगा 3 फैट्स, कॉन्जुगेटड लिनोलेक एसिड और गामा लिनोलेनिक एसिड जैसे कुछ फैट हो�..

ओमेगा 3 फैट्स, कॉन्जुगेटड लिनोलेक एसिड और गामा लिनोलेनिक एसिड जैसे कुछ फैट होते हैं जो शरीर के हार्मोन्स में बदलाव कर भूख को कम करते हैं और डाइटिंग करने में भी मददगार होते हैं। ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन हार्ट अटैक के जोखिम को भी कम करता है। यह धमनियों के फैलने में सहायता करता है, जिससे उनमें रक्त प्रवाह ठीक ढंग से हो पाता है और एन्जाइम्स फैट को आसानी से शरीर में घुलने में सहायता करते हैं और उनका मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। इससे जरूरत से अधिक चर्बी शरीर में जमा नहीं हो पाती।

टॅग्स :हेल्थ टिप्सहेल्थी फूडhealth tipshealthy food