googleNewsNext

Corona : Vaccination के बाद संक्रमित हुए 80% लोगों में था Delta वेरिएंट, ICMR की स्टडी में दावा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2021 19:22 IST2021-07-16T19:21:41+5:302021-07-16T19:22:28+5:30

 

कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक या फिर दोनों डोज लेने के बाद भी संक्रमित होने वाले 80 फीसदी लोग डेल्टा वैरिएंट के शिकार हुए थे। आईसीएमआर की एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। टीकाकरण के बाद भी संक्रमित होने वाले लोगों को लेकर आईसीएमआर की यह पहली स्टडी है। हालांकि संस्था का यह भी कहना है कि भले ही वैक्सीन के बाद भी लोग संक्रमित हो गए, लेकिन इनमें अस्पताल जाने और मौत का शिकार होने वाले लोगों की संख्या बेहद कम थी। ऐसे मामलों में से महज 9.8 फीसदी को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी तथा मृत्यु दर भी 0.4 फीसदी रही। टीकाकरण के बाद संक्रमण होने को 'ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन' कहा जाता है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाCoronavirusCOVID-19 India