googleNewsNext

Coronavirus Update: ब्रिटेन में कोरोना के नये रूप पर वैक्सीन का कितना होगा असर, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2020 15:30 IST2020-12-21T14:57:27+5:302020-12-21T15:30:56+5:30

दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप जारी है, लेकिन इस बीच ब्रिटेन की राजधानी लंदन समेत पूर्वी इंग्‍लैंड में कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्‍ट्रेन) पाया गया है। जिससे दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। कोरोना का ये नया स्‍ट्रेन न केवल ब्रिटेन बल्कि इटली, नीदरलैंड, डेनमार्क, ऑ‍स्‍ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में भी फैल गया है। वहीं, भारत सरकार ने भी सोमवार को आपात बैठक बुलाई है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर कितना खरनाक होगा होगा कोरोना का ये नया रूप और क्या कोरोना वैक्सीन इस नये रूप के खिलाफ कारगर होगी। इन सभी बतों पर चर्चा कर रहे हैं अमेरिका के डॉक्टर रवि गोडसे... #CoronaVirusIndiaUpdate#CoronavirusUpdate#CoronaNewStrain

टॅग्स :कोरोना वायरसCoronavirus