googleNewsNext

CBSE Class 12th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट घोषित, इस Direct Link से चेक करें नतीजे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2021 05:24 PM2021-07-30T17:24:02+5:302021-07-30T17:24:26+5:30

 

द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दिया है। इस साल 99.37% छात्र पास हुए हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटcbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम एसएमएस, उमंग ऐप और डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं।सीबीएसई ने आज 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस साल 99.37 पास प्रतिशत दर्ज किया है, जो पिछले साल के उत्तीर्ण प्रतिशत से काफी अधिक है। घोषित परिणामों में कुल 12,96,318 छात्रों को पास घोषित किया गया है। लड़कियों ने इस साल लड़कों से 0.54% बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्राओं का परिणाम 99.67% रहा जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.13% रहा। बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति के फैसले के मुताबिक 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे।

 

टॅग्स :सीबीएसई 12वी रिजल्टCBSE 12th Result