googleNewsNext

सीबीएसई 10वीं के परिणाम घोषित, 99.04% छात्र पास, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2021 14:02 IST2021-08-03T14:01:44+5:302021-08-03T14:02:55+5:30

 

CBSE 10वीं के नतीजों में भी लड़कियों ने मारी बाजी. सीबीएसई की दसवीं कक्षा के 99.04 छात्र उत्तीर्ण. लड़कियों ने लड़कों को 0.35 प्रतिशत से पीछे छोड़ा. इस साल 10वीं कक्षा में 57,000 से अधिक छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं, वहीं दो लाख से अधिक छात्रों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए हैं.12वीं कक्षा के नतीजे पिछले हफ्ते ही जारी किए जा चुके हैं, जिसमें 99 फीसदी से ज्यादा छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. सीबीएसई के परिणाम अनुक्रमांक वार और स्कूल के हिसाब से भी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे.

टॅग्स :सीबीएसई 10वी रिजल्टसीबीएसई 12वी रिजल्टसीबीएसईसीबीएसई.एनआईसी.इनCBSE 10th ResultCBSE 12th ResultCBSECbse.nic.in