googleNewsNext

रायबरेली के अंदर कैदियों की अय्याशी का वीडियो वायरल, योगी के सूबे में अपराधियों का 'रामराज'?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: November 28, 2018 14:35 IST2018-11-28T14:35:48+5:302018-11-28T14:35:48+5:30

उत्तर प्रदेश की रायबरेली जिला जेल में कैदियों द्वारा कथित रूप से शराब मंगवाने, जेलर को रिश्वत देने की बात कहने और किसी को धमकी देने का वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ कारागार अधीक्षक समेत छह अधिकारियों को सोमवार को निलम्बित करने के साथ-साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी.

टॅग्स :उत्तर प्रदेशuttar pradeshup police