अपराध की दुनिया का कुख्यात अपराधी विकास दुबे की आज चारों ओर चर्चा हो रही है। यूपी पुलिस की कई टीमें और एसटीएफ उसके खिलाफ सघन अभियान चला रहा है। पुलिस के जवान अपने उन 8 साथियों की शहादत का बदला लेने को आतुर हैं जिनपर गुरुवार रात ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं गई थी। इसमें एक सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए और सात जवान घायल हो गए। ये शूटआउट उस समय में किया गया जब सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने जा रही थी। ऐसे में आइए जानते हैं कौन है कुख्यात बदमाश विकास दुबे...