googleNewsNext

एयरहोस्टेस देवाशी कुलश्रेष्ठ हुई बेनकाब

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 10, 2018 08:28 PM2018-01-10T20:28:12+5:302018-01-10T20:28:43+5:30

एयरहोस्टेस देवाशी कुलश्रेष्ठ को 4.80 लाख अमेरिकी डॉल यानी 3.2 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया। उसके बाद ह...

एयरहोस्टेस देवाशी कुलश्रेष्ठ को 4.80 लाख अमेरिकी डॉल यानी 3.2 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया। उसके बाद हुई कार्रवाई के बाद डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने दिल्ली से हवाला रैकेट के मास्टरमाइंड अमित मल्होत्रा को गिरफ्तार किया खबरों के मुताबिक, अमित मल्होत्रा के मिलने के बाद से देवाशी कुलश्रेष्ठ ने सात बार हांगकांग की सात बार यात्रा की थी। अमित मल्होत्रा दिल्ली के विवेक बिहार में टूर एंड ट्रेवल का बिजनेस करता है। उसकी मुलाकात पिछले साल अगस्त में दिल्ली-हांगकांग की फ्लाइट में हुई थी। तब वह विदेश से भारत आ रहा था। उसने कमीशन का लालच देकर एयर होस्टेस को धंधे में शामिल किया था। डीआरआई के अफसर ने बताया कि मल्होत्रा एक साल से करंसी विदेश बाहर भेज रहा था बीते दो महीने से एयर होस्टेस फ्लाइट से लगातार पैसा भेज रही थी। वह एक डॉलर के बदले देवाशी को एक रुपए देता था।


 

टॅग्स :क्राइमक्राइम न्यूज हिंदीCrimecrime news hindi