अतीक अहमद कैसे बना इनामी सांसद, वीडियो देखें माफिया-डॉन की पूरी कहानी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 18, 2019 21:02 IST2019-05-18T21:02:13+5:302019-05-18T21:02:13+5:30
उत्तर प्रदेश की सियासत का जाना-माना नाम पूर्व सांसद अतीक अहमद ने पिछले दो दशक के दौरान आधा वक्त जेल में ही गुजरा है। 50 से ज्यादा मुकदमे अपने सिर पर लिए अतीक अहमद कई सालों से जेल में बंद है। लेकिन जेल में भी रहकर अतीक अहमद का रसूख कम नहीं हुआ है। इसका ताजा उदारहण लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान देखने को मिला जब यूपी की नैनी जेल में बंद अतीक को गुजरात की साबरमति जेल में शिफ्ट करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया। आइए जानते हैं कि एक माफिया डॉन से अतीक अहमद नेता कैसे बना?

















