Drugs Case: TV एक्टर Gaurav Dixit:को NCB ने किया गिरफ्तार, घर से बरामद किए गए थे MD ड्रग्स चरस!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 28, 2021 13:45 IST2021-08-28T13:45:18+5:302021-08-28T13:45:36+5:30
टेलीविजन एक्टर गौरव दीक्षित को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. गौरव को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गौरव के घर से कुछ वक्त पहले NCB की रेड में MD ड्रग्स चरस और दूसरे ड्रग्स बरामद किए गए थे. गौरव की गिरफ्तारी फ़िल्म कलाकार एजाज खान से पूछताछ के आधार पर हुई है.

















