जानें कैसा है तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ का रीव्यू
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 28, 2020 16:45 IST2020-02-28T16:32:30+5:302020-02-28T16:45:00+5:30
अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है।बस एक थप्पड़ ही तो था। क्या करूं? हो गया ना. ज्यादा जरूरी सवाल है ये है कि ऐसा हुआ क्यों? बस इसी ‘क्यों’ का जवाब तलाशती है. पति-पत्नी के आपसी संबंधों पर कई फ़िल्में बनी हैं लेकिन अनुभव सिन्हा की थप्पड़, समाज में आदमी और औरत के उस रिश्ते पर तमाचा है जिसमें पुरुष, महिला के आत्मसम्मान से खेलता है और उसे अपने किये का एहसास भी नहीं होता. Watch Movie Review of Taapsee Pannu's film Thappad.

















