googleNewsNext

Sushant Singh Rajput Case: Rhea Chakraborty पर ED का शिकंजा, CBI ने बिहार पुलिस से ली केस डायरी

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: August 8, 2020 11:33 AM2020-08-08T11:33:12+5:302020-08-08T11:33:12+5:30

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब सुप्रीम कोर्ट 11 अगस्त को सुनवाई करेगी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार वालों के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाया था। जिसके बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट में केस मुंबई पुलिस को देने की अपील की थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पांच अगस्त को सुनवाई हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस को तीन दिन में अबतक की हुई जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। अभिनेता के पिता केके सिंह ने अपने शिकायत में रिया चक्रवर्ती, उनके माता-पिता (संध्या चक्रवर्ती और इंद्रजीत चक्रवर्ती), उनके भाई शौविक, सैम्युअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अज्ञात लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है। अब इस केस में बिहार सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई (CBI) ने भी रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। CBI ने बिहार पुलिस से केस डायरी हासिल की सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के संबंध में सीबीआई ने बिहार पुलिस से केस डायरी और संबंधित दस्तावेज हासिल कर लिये हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार (7 अगस्त) को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के मुताबिक दस्तावेज जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार यादव को सौंपे गए। सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड बताई जा रही रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना पुलिस द्वारा दर्ज कथित आपराधिक साजिश और खुदकुशी के लिये उकसाने के मामले की जांच 6 अगस्त को अपने हाथों में ले ली थी। उन्होंने कहा कि सीबीआई निदेशक आर के शुक्ला ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या और अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामलों की जांच करने वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) को इस संवेदनशील मामले की जांच सौंपी है।

टॅग्स :रिया चक्रवर्तीसुशांत सिंह राजपूतRhea ChakrabortySushant Singh Rajput