श्रीदेवी की अंतिम यात्रा : सज-धज के निकलीं तिरंगे में लिपटी श्रीदेवी
By मेघना वर्मा | Updated: February 28, 2018 15:14 IST2018-02-28T15:14:22+5:302018-02-28T15:14:22+5:30
श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था और मौत की वजह दुर्घटनावश डूबने को ब�..
श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था और मौत की वजह दुर्घटनावश डूबने को बताया गया था. उनकी इस अंतिम यात्रा में जिस वाहन में उनके पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा है, उसमें अर्जुन कपूर, बोनी कपूर और मोहित मारवाह सवार हैं. वाहन के साथ श्रीदेवी के हजारों फैन चल रहे हैं. श्रीदेवी का अंतिम संस्कार साढ़े तीन बजे किया जाएगा.

















