संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू इस सप्ताह रिलीज होने जा रही है। इस मौके पर लोकमत न्यूज ने संजय दत्त पर रोचक किताब लिखने वाले यासिर उस्मान से खास बातचीत की। यासिर ने अपनी किताब बॉलीवुड के बिगड़ैल शहजादे संजय दत्त में संजू की जिंदगी को बारीकी से पेश किया है और कई चौंकाने वाली घटनाओं का खुलासा किया है। देखिए- पूरा इंटरव्यू