तिग्मांशु धूलिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म ' साहब बीवी और गैंगस्टर 3 ' 27 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में संजय दत्त एक गैंगस्टर की भूमिका में हैं। पिछली दो फिल्मों की तरह ही फिल्म में इस बार भी साहब यानि जिमी शेरगिल और बीवी यानि माही गिल नजर आ रही हैं। इनके अलावा फिल्म में माही गिल, चित्रांगदा सिंह और सोहा अली खान भी हैं। वहीं इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स ने अच्छे रिव्यू नहीं दिए हैं। ट्रेड पंडितों के मुताबिक फिल्म को दो से चार करोड़ रुपए की ओपनिंग मिल सकती है।