VIDEO: जिम्मी शेरगिल की क्राइम थ्रिलर वेब सीरिज 'योर ऑनर' का ट्रेलर रिलीज, मिल रहा है जबरदस्त रिस्पांस
By अमित कुमार | Published: June 9, 2020 05:43 PM2020-06-09T17:43:52+5:302020-06-09T17:43:52+5:30
लॉकडाउन के बाद से ही कई दमदार वेब सीरीज रिलीज की जा चुकी है। इसी क्रम में अब एक्टर जिम्मी शेरगिल भी वेब सीरिज 'योर ऑनर' लेकर आ रहे हैं।
बॉलीवुड में चॉकलेटी ब्वॉय से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर जिम्मी शेरगिल अपने अमिनय के दम पर एक खास मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे हैं। जिम्मी शेरगिल ने अपने हर रोल को बखूबी निभाया है। कॉमेडी से लेकर विलेन तक में उन्होंने अपनी दमदार छाप छोड़ी है। हाल ही में जिम्मी शेरगिल के नए वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है।
वेब सीरीज 'योर ऑनर' का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें जिम्मी का एक अलग ही अंदाज लोगों को देखने को मिलने वाला है। 'योर ऑनर' में जिम्मी शेरगिल और वरुण बडोला के अलावा मीता वशिष्ठ ने भी अहम भूमिका अदा की है। 'योर ऑनर' को सोनी लाइव पर रिलीज किया जाएगा। लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
ऐसे में अधिकतर फिल्में थिएटर की जगह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जा रहा है। ट्रेलर की बात करें तो वेब सीरीज काफी मजेदार लग रही है। ट्रेलर की शुरुआत एक रोड एक्सिडेंट से होता है और ये एक्सिटेंड एक स्पेंस में बदल जाती है। क्राइम थ्रिलर और स्पेंस से भरे वेब सीरीज में जिम्मी इससे पहले भी काम कर चुके हैं। जिम्मी का 'रंगबाज फिर से' दर्शकों को खूब पसंद आया था।
फिल्मी करियर की बात करें तो जिम्मी शेरगिल ने बॉलीवु़ड डेब्यू 1996 में गुलजार द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'माचिस' से की थी। इसके बाद मोहाब्बतें, मुन्ना भाई, लगे रहो मुन्ना भाई, तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त अमिनय किया। जिम्मी शेरगिल पंजाबी के अलावा बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे।