भारतीय सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं जिम्मी शेरगिल, जन्मदिन पर जानिए जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें

By वैशाली कुमारी | Published: December 3, 2021 04:26 PM2021-12-03T16:26:37+5:302021-12-03T16:51:50+5:30

मोहब्बतें का रोमांटिक किरदार हो या ए वेडनसडे का जिम्मेदार व्यक्तित्व  जिम्मी ने कई फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए हैं जो लोग भूले से भी नहीं भूल सकते हैं।

Jimmy Shergill is known for his strong performance in Indian cinema | भारतीय सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं जिम्मी शेरगिल, जन्मदिन पर जानिए जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें

भारतीय सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं जिम्मी शेरगिल, जन्मदिन पर जानिए जिंदगी से जुड़ी रोचक बातें

Highlightsजिम्मी की शुरुआती पढ़ाई गोरखपुर से हुई हैउन्होंने अपने करियर की शुरुआत माचिस फिल्म से कि जोकि 1996 में रिलीज हुई थी

भारतीय सिनेमा के दमदार अभिनेता जिम्मी शेरगिल उन कलाकारों में है जिन्होंने फिल्मों में अपने अलग अभिनय और किरदार से एक अलग पहचान बनाई है। मोहब्बतें का रोमांटिक किरदार हो या ए वेडनसडे का जिम्मेदार व्यक्तित्व  जिम्मी ने कई फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए हैं जो लोग भूले से भी नहीं भूल सकते हैं। जिम्मी का जन्म तीन दिसंबर 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक पंजाबी परिवार में हुआ था।

जिम्मी की शुरुआती पढ़ाई गोरखपुर से हुई है। इसके बाद उन्होंने अपने आगे कि पढ़ाई लखनऊ और पंजाब से पूरी की, लेकिन कहते हैं ना कि कुछ अलग करने का कीड़ा जब काटता है तो इंसान को कुछ नहीं दिखता। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें सिनेमाई कीड़े ने काटा और उन्होंने  बॉलीवुड में आने का फैसला किया।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत माचिस फिल्म से कि जोकि 1996 में रिलीज हुई थी। माचिस में उनके किरदार ने तारीफें बटोरी। इस फिल्म के बाद उन्होंने मोहब्बतें, दिल है तुम्हारा, हासिल, मुन्ना भाई एमबीबीएस, ए वेडनसडे, तनु वेड्स मनु, साहेब बीवी और गैंगस्टर सीरीज, स्पेशल 26 और मुक्काबाज सहित बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में काम किया।

जिम्मी ऐसे अभिनेता रहे जिनके ऊपर उम्र का प्रभाव नहीं पड़ा। उम्र बढ़ने के साथ साथ उनके भीतर का कलाकार और परिपक्व होता गया और उन्होंने लगातार कई दमदार किरदारों को निभाया।

जिम्मी से जुड़ी एक खास बात ये रही कि उन्होंने अधिकतर ऐसे आशिक का किरदार निभाया जिसे उसकी मोहब्बत नसीब नहीं होती है और उसका प्यार अधूरा रह जाता है। 

ये तो रही उनके करियर की बात, उनकी  के मुताबिक अगर जिम्मी शेरगिल की नेट वर्थ की बात करें तो साल 2002 में वो करीब 76.14 करोड़ रुपये थी। जानकारी के मुताबिक वो एक फिल्म के लिए 1-2 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। फिलहाल जिम्मी वेब सीरीज में अपना दम दिखा रहे हैं। आज उन्हें हमारी तरफ से जन्मदिन की शुभकमानाएं

Web Title: Jimmy Shergill is known for his strong performance in Indian cinema

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे