फिल्म 'आजम' का धमाकेदार टीजर रिलीज, दिखा जिम्मी शेरगिल का एक्शन अवतार
By संदीप दाहिमा | Published: April 24, 2023 11:52 AM2023-04-24T11:52:02+5:302023-04-24T11:57:30+5:30
बॉलीवुड एक्टर जिम्मी शेरगिल की फिल्म 'आजम' का टीजर रिलीज हो गया है।
फिल्म 'आजम' के टीजर में जिम्मी शेरगिल बंदूक लिए गोलियां बरसाते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में फिल्म Aazam का मोशन पोस्टर भी रिलीज हुआ है।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम्मी शेरगिल ने पोस्टर शेयर किया जिसमें वो जावेद के किरदार में हैं।
फिल्म माफिया डॉन के उपर है जिसका नाम आजम है, फिल्म में अभिमन्यु सिंह और इंद्रनील सेनगुप्ता भी हैं।
फिल्म 'आजम' 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।