Coronavirus Trailer: Ram Gopal Varma की फिल्म Coronavirus का ट्रेलर ओको हैरान कर देगा
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 27, 2020 15:04 IST2020-05-27T15:04:41+5:302020-05-27T15:04:41+5:30
देश और दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है। आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक इस वायरस के कहर के कारण लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में कैद हैं। इस लॉकडाउन में लोगों से जुड़ने के लिए सैलेब्स हर एक प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच कोरोना वायरस पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की अगली फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस फिल्म का नाम और थीम आपको हैरान कर देगा। इस फिल्म का नाम 'कोरोना वायरस' है और इसकी थीम इसी महामारी के आप-पास घूम रही है।राम गाोपाल वर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और अगस्त्य मंजू ने इे डायरेक्ट किया है। यह एक तेलुगु फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर चार मिनट से ज्यादा का है। इसमें श्रीकांत अयंगर लीड रोल निभा रहे हैं। साथ ही इस फिल्म को श्रेयस ईटी ऐप पर रिलीज किया जाएगा।

















