Pal Pal Dil Ke Paas Trailer Review: एडवेंचरर्स लव स्टोरी में दिखेगा रोमांस और एक्शन का तड़का, जंच रहे हैं करण देओल
By मेघना वर्मा | Updated: September 5, 2019 19:53 IST2019-09-05T19:53:35+5:302019-09-05T19:53:35+5:30
सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। एडवेंचर से भरे इस ट्रेलर में रोमांस की भरपूर मात्रा है। बहुत दिनों से बॉलीवुड कोर लव स्टोरी की फैंस डिमांड कर रहे थे। जिसे पल पल दिल के पास ने पूरा कर दिया है।

















