जब आखिरी बार Madhubala को नहीं देख पाए Dilip Kumar
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 14, 2020 14:15 IST2020-02-14T14:15:17+5:302020-02-14T14:15:17+5:30
मधुबाला और दिलीप कुमार ने पहली बार 1951 में आई फिल्म तराना में काम किया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान मधुबाला का दिल दिलीप पर आ गया था. मधुबाला और दिलीप कुमार को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था. मधुबाला ने अपने एक मेकअप आर्टिस्ट के हाथों दिलीप को उर्दू में एक गुलाब के साथ खत भेजा. इस ख़त में लिखा था अगर आप मुझे चाहते हों तो ये गुलाब कबूल फरमाइए,वरना इसे वापस कर दीजिए. अब मधुबाला की खूबसूरती के आगे दिलीप साहब भी फिसल गए थे. दोनों के इश्क की शुरुआत यहीं से हो गई थी.

















