Lokmat Most Stylish Awards 2018: रेड कॉर्पेट पर भूमि पेडनेकर के साथ रैपिड फायर, मिले ऐसे मजेदार जवाब
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2018 00:08 IST2018-12-20T00:08:24+5:302018-12-20T00:08:24+5:30
लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड समारोह के रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हो चुका है। इस मौके पर बॉलीवुड, टीवीऔर गीत-संगीत जगत की तमाम हस्तियां मौजूद हैं। साल की सबसे स्टाइलिश शाम में सितारे जमीन पर उतर आए हैं। लोकमत ग्रुप द्वारा दिया जाने वाला लोकमत मोस्ट स्टाइलिश 2018 का यह तीसरा साल है। इस अवार्ड से जुड़ी पल-पल अपडेट के लिए जुड़े रहें lokmatnews.in के साथ...

















