googleNewsNext

करण जौहर अपने शो में मेहमानों को पिलाते हैं जहर

By धीरज पाल | Updated: January 13, 2018 16:54 IST2018-01-13T16:51:15+5:302018-01-13T16:54:11+5:30

कंगना को टीवी शो 'इंडियाज नेक्‍स्‍ट सुपरस्‍टार्स' में जज के तौर पर बुलाया गया �..

कंगना को टीवी शो 'इंडियाज नेक्‍स्‍ट सुपरस्‍टार्स' में जज के तौर पर बुलाया गया था। इस दौरान जब कंगना से पूछा गया कि करण अपने शो में मेहमानों को क्‍या पिलाते हैं? कंगना ने मजाक करते हुए कहा,' करण मेहमानों को जहर पिलाते हैं...मुझसे पूछो।' करण और कंगना शो में मस्‍ती करते भी नजर आये। कंगना ने शो में आने को लेकर कहा,' करण मेरा स्‍वागत कर रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं। लेकिन मैं जानती हूं कि मेरे अंदर काबिलियत है कि मैं ऐसे स्‍टेज पर जाऊं। किसी ने मेरे दरवाजे नहीं खोले, लेकिन मैंने खुद अपनी मेहनत और काबिलियत से अपने खुद के लिए दरवाजे खोले हैं।' करण और कंगना के विवाद से तो पूरी इंडस्‍ट्री और दर्शक वाकिफ हैं। भाई-भतीजावाद के मुद्दे को लेकर दोनों के बीच लंबी बहस चली। दरअसल कंगना ने चैट शो 'कॉफी विद करण' में करण पर बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया था। उन्‍होंने कहा था कि, अगर वे कभी अपनी आत्मकथा लिखेंगी तो उसमें एक चैप्टर फिल्म इंडस्ट्री के भाई-भतीजेवाद पर होगा।

टॅग्स :टेलीविजन इंडस्ट्रीबॉलीवुडtelevison industrybollywood